कोटगेट पुलिस ने 23 लोगों को किया गिरफ्तार

कोटगेट पुलिस ने 23 लोगों को किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस के विशेष अभियान ‘एरिया डॉमिनेशनÓ के तहत कोटगेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस, आर्म्स, आबकारी व आरपीजीओ एक्ट में चालानशुदा, आदतन आरोपी व गिरफ्तारी/स्थाई वारंटों में वांछित कुल 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज, बीकानेर ओमप्रकाश द्वारा चलाये गये एक दिवसीय विशेष अभियान ‘एरिया डॉमिनेशनÓ के तहत पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर तेजस्वनी गौतम आईपीएस व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला बीकानेर दीपक शर्मा आरपीएस के निर्देशन में व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत आरपीएस के सुपरवीजन में थानाधिकारी कोटगेट मनोज शर्मा पुलिस निरीक्षक द्वारा थाना स्तर पर 05 टीमें गठित कर कुल 28 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा 33 से अधिक जगहों पर दबिशें दी गई। इन्हीं दबिशों के दौरान एनडीपीएस, आर्म्स, आबकारी व आरपीजीओ एक्ट के चालानशुदा, आदतन अपराधी व गिरफ्तारी/स्थाई वारंटों वांछित में 23 लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें मनोज सोनी पुत्र हनुमान सोनी केयर ऑफ आसुराम सुथार निवासी बिदासर बारी के बाहर जैन कन्या महाविद्यालय के पास नीम गट्टे के पास बीकानेर, महबूब पुत्र इमामुदीन उम्र 53 साल निवासी खान कॉलोनी बीकानेर, अजरुदीन पुत्र इमामुदीन उम्र 24 साल निवासी खान कॉलोनी बीकानेर, पप्पू तवंर पुत्र जेठाराम तवंर माली उम्र 50 साल निवासी चैतीना कुंआ बीकानेर, मनीष पवांर पुत्र गंगाविशन नाई उम्र 39 साल निवासी चैतीना कुंआ हाल नई लाईन गंगाशहर बीकानेर, लक्ष्मण पवांर पुत्र भवंरलाल माली उम्र 38 साल निवासी रामदेव टेंट हाउस के सामने रानी बाजार, माणकचंद पुत्र टीकुराम पुत्र भवानपुरा बस्ती पीपल गट्टे के पास भगवानपुरा बस्ती बीकानेर, मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद हसन मुसलमान निवासी अमरशाह पीर दरगाह के पास असलम मार्केट फड़ बाजार बीकानेर, शाहरुख पुत्र मो आरीफ उम्र 27 साल निवासी भगवान पुरा बस्ती, समीर उर्फ नाडसा पुत्र अकबर अली उम्र 24 साल निवासी सैयद चैक तेलियों की मस्जिद के पास फड़ बाजार, मौहम्मद कबीर पुत्र मोहम्मद सदीम उम्र 21 साल निवासी फरमान हाजी की गली सर्वोदय बस्ती मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर, मोहम्मद सामी पुत्र नासिर सुल्तान उम्र 19 साल निवासी फरमान हाजी की गली सर्वोदया बस्ती मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर, योगेश नायक पुत्र गणपतराम जाति नायक उम्र 21 साल निवासी नायकों का मौहल्ला गोगागेट पुलिस थाना कोटगेट, प्रेम पुत्र हेमाराम जाति नायक उम्र 19 साल निवासी नायकों का मौहल्ला गोगागेट पुलिस थाना कोटगेट, विकास पुत्र मंगतुराम जाति नायक उम्र 22 साल निवासी नायकों का मौहल्ला गोगागेट पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर, जोनिश लोदी उर्फ सलमान उर्फ विक्की पठान पुत्र अमजद जाति पठान उम्र 19 साल निवासी बड़ी कर्बला कमला कॉलोनी पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर, प्रेम माली पुत्र विजय सिंह जाति माली उम्र 22 साल निवासी राणीसर कुंआ एमएस कॉलेज के पीछे पुलिस थाना सदर बीकानेर, रामेश्वर बिश्नोई पुत्र सत्यप्रकाश जाति कावा बिश्नोई उम्र 19 साल निवासी भीकमकोर त. ओसिया जिला जोधपुर हाल बापू नगर फालोदी किरायेदार पटेल नगर बीकानेर, प्रणय पाण्डे उर्फ ऋषी पुत्र प्रवीण पाण्डे उम्र 20 निवासी सी 8/7 पटेलनगर पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर, राजकुमार पुत्र गोपालराम जाति लेघा बिश्नोई उम्र 24 साल निवासी सिने मैजिक हॉल 5 नम्बर रोड़ चोधरी कॉलोनी पुलिस थाना गंगाशहर जिला बीकानेर व आरपीजीओ एक्ट तहत दर्ज प्रकरणों में अफजल पुत्र रमजान जाति मुसलमान शेख उम्र 18 साल निवासी शेखों का मौहल्ला फड़ बाजार पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर, मोहम्मद इमरान पुत्र युसुफ अली निवासी हुसैनी मस्जिद के पीछे बड़ी कर्बला के पीछे बड़ी जस्सोलाई बीकानेर व समीर शेख पुत्र मेहमुद शेख जाति शेख मुसलमान उम्र 23 साल निवासी ताजियों की चैकी शेखों का मोहल्ला पुलिस थाना सदर बीकानेर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |