
आर्मी एरिया के जवान के साथ लाखों रुपये की ठगी





आर्मी एरिया के जवान के साथ लाखों रुपये की ठगी
बीकानेर। आर्मी एरिया बीकानेर में तैनात जवान के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर पुलिस थाने में गुरदासपुर पंजाब हाल इंजिनियरिंग रेजीमेंट छावनी बीकानेर में तैनात बलजिंदर सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 11 सितम्बर को आर्मी एरिया की है। इस संबंध में जवान बलजिंदर सिंह ने बताया कि उसके पास फोन आया और बात करने वाले ने खुद को एसबीआई की प्रतिनिधि बताया। जिसके बाद आरोपी ने उसे लोन के बहाने से अपनी बातों में उलझाया और ठगी कर ली। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसके खाते से यूटीआर नंबर के माध्यम से एक बार 4 लाख 90 हजार और दूसरी बार में करीब 95 हजार रूपए निकाल लिए। जिसक बाद से आरोपी से संपर्क नहीं हो पाया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

