[t4b-ticker]

नहर में साइफन लगाकर पानी की चोरी की

नहर में साइफन लगाकर पानी की चोरी की
बीकानेर। नहर में साइफन लगाकर पानी चोरी का मामला सामने आया है। रणजीतपुरा थाना पुलिस ने साइफन लगाकर पानी की चोरी करने के आरोप में दो अज्ञात लोगों सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बीकानेर में आईजीएनपी कॉलोनी निवासी तथा जालूवाला में तैनात सहायक अभियंता परवेज अली ने पुलिस को बताया कि भाटियों की ढाणी निवासी आरोपी काशीराम पुत्र मनीराम तथा दो अन्‍य ने नहर की मगनवाला शाखा में शुक्रवार को पौने तीन बजे से 12.25 बजे तक साइफर लगाकर पानी की चोरी की।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्‍टेबल भूपेन्‍द्र चद को सौंपी है।

Join Whatsapp