Gold Silver

दोस्त का बर्थ-डे मनाकर लौट रहे युवक की मौत, अब सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई चार

दोस्त का बर्थ-डे मनाकर लौट रहे युवक की मौत, अब सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई चार

अजमेर। नारेली के पास शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में घायल एक और युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गई है।युवक अपने दोस्त मनीष का बर्थ डे मनाकर पुष्कर लौट रहे थे। रास्ते में कार डिवाइडर से टकराते हुए ट्रेलर से जा भिड़ी। दो घायलों का जेएलएन हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। मृतकों का आज पोस्टमार्टम होगा।

हादसे में पुष्कर के देवनगर निवासी संजय (22) पुत्र बाबूलाल गुर्जर, बासेली निवासी मनीष (20) पुत्र लादू मेघवंशी और गुवारड़ी निवासी प्रकाश (25) पुत्र शंकर सिंह गुर्जर की मौत हो गई। वहीं पवन पुत्र भागचन्द (24) और दीपक (25) पुत्र पप्पू, मोतीसर निवासी आकाश (23) पुत्र लक्ष्मणसिंह घायल हो गए थे। देर रात पवन ने भी दम तोड़ दिया। कार संजय चला रहा था। मृतक मनीष का बर्थ-डे था। सभी दोस्त उसका बर्थ-डे मनाकर पुष्कर वापस लौट रहे थे।

 

Join Whatsapp 26