
जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में खिंयेरा गांव के खिलाडिय़ों ने मारी बाजी, एक गोल्ड व दो सिल्वर मेडल जीते






बीकानेर। 68वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता शुक्रवार को नौरंगदेसर में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 20 सितंबर तक हुआ। प्रतियोगिता अलग-अलग वर्ग में छात्र-छात्राओं की हुई। 19 वर्षीय वर्ग में मां गायत्री स्कूल खिंयेरा ने बाजी मारते हुए फाइनल मुकाबला जीता। यह फाइनल मुकाबला मां गायत्री स्कूल खिंयेरा व राउमावि सहजरासर के मध्य खेला गया। जिसमें विनोद भादू की कप्तानी में मां गायत्री स्कूल खिंयेरा की टीम ने फाइनल मुकाबला जीतते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं, 17 वर्षीय खो-खो बालिका वर्ग व 17 वर्षीय छात्र वर्ग में भी मां गायत्री स्कूल खिंयेरा टीमे उपविजेता रही। स्कूल के खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रधानाचार्य सुनील कुमार जाखड़ व शारीरिक शिक्षक बृजलाल मूंड ने खुशी जताते हुए खिलाडिय़ों को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल की निदेशक रोशनी गोदारा ने सभी का मुंह मीठा करवाकर धन्यवाद ज्ञापित किया। स्कूल की खिलाडिय़ों की इस जीत ेसे पूरे गांव में खुशी का माहौल है। खिंयेरा गांव सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने लूणकरणसर पहुंचकर टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया।


