Gold Silver

चौराहों पर तैनात हथियारबंद जवानों को देख चौंके लोग, हर संदिग्ध वाहन को किया चेक

बीकानेर। जिले में बढ़ते अपराध व नशे पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आईजी ओमप्रकाश पासवान व पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर शुक्रवार को जिले भर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। शहर के मुख्य मार्गों,राजमार्गों,चौराहों पर थाना पुलिस के अधिकारी व हथियारबंद जवान तैनात नजर आए। जिन्होंने हरेक आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की। इस तरह हथियारबंद जवानों को देख आमजन भी यह चर्चा करता नजर आया कि आज आखिर शहर में क्या हो गया, इतने पुलिसकर्मी चौराहों पर तैनात है। जानकारी के अनुसार चैकिंग के दौरान चौपाहिया,तिपहिया वाहनों को चैक करने वालों के अलावा बिना हेलमेट वाहन चालकों को भी रोका गया। थानाधिकारियों द्वारा बाहर नंबर के वाहनों के सभी प्रकार के कागजात देखे गये और संदिग्ध वाहन वालों से पूछताछ भी की गई। पुलिस की ओर से अचानक किये गये इस अभियान की चर्चा पूरे शहर में आग की तरह फेल गई और लोग समाचार पत्र कार्यालयों में फोन कर इसका कारण जानने में जुट गए। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई। पुलिस इसे रूटिन चैकिंग बताया है। हकीकत जान लोग यह बात करते हुए भी नजर आए कि पुलिस की इस तरह की चेकिंग हर रोज होनी चाहिए, शहर में अपराध पर काफी हद तक अंकुश लग जाएगा।

Join Whatsapp 26