Gold Silver

फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा, मोर्टार बम फटने से बीएसएफ के तीन जवान हुए घायल

फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा, मोर्टार बम फटने से बीएसएफ के तीन जवान हुए घायल
जैसलमेर। जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा हुआ है. जहां युद्धाभ्यास के दौरान अचानक मोर्टार बम फट गया.मोर्टार बम फटने से क्चस्स्न के तीन जवान घायल हो गए है. सभी घायलों को पोकरण अस्पताल पहुंचाया गया है.
हादसे में जवान उदय, सुविमल, अभिषेक घायल हुए है. जिनसे मिलने बीएसएफ सीओ रणवीर सिंह अस्पताल पहुंचे है. और जवानों से मामले की जानकारी ले रहे है.

Join Whatsapp 26