मानसून की विदाई या अभी और होगी बारिश, मौसम विभाग ने कर दी ये भविष्यवाणी

मानसून की विदाई या अभी और होगी बारिश, मौसम विभाग ने कर दी ये भविष्यवाणी

मानसून की विदाई या अभी और होगी बारिश, मौसम विभाग ने कर दी ये भविष्यवाणी

जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश का दौर थम सा चुका है। लेकिन, अभी मानसून की विदाई नहीं होने वाली है। विदाई से पहले मानसून सितंबर के आखिरी सप्ताह में पूर्वी राजस्थान के जिलों को एक बार भिगोएगा। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 संभागों में आज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो आज जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होगी।

राजस्थान में आगामी 24 घंटों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। इससे पहले गुरुवार को जयपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई। वहीं, मौसम बदलने से कई जिलों में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है। वहीं रात के तापमान में गिरावट होने से हल्की ठंडक का एहसास होने लगा है। राज्य में बाड़मेर में सबसे अधिक 37 डिग्री दिन का तापमान दर्ज किया गया। वहीं, करौली में सबसे कम 16 डिग्री रात का न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

6 दिन यहां होगी बारिश
मौस​म ने जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में 20 और 21 सितंबर को बारिश की संभावना जताई है। वहीं, जोधपुर और बीकानेर संभाग में आज कहीं-कहीं बारिश होगी। 22 व 23 सितंबर को कोटा व उदयपुर संभाग में बारिश होगी। वहीं, 24 व 25 सितंबर को जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89400 रेट , 22 कैरट 94400 चांदी 111000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89400 रेट , 22 कैरट 94400 चांदी 111000 |