पीडि़त मानवों की सेवा दिल को सुकून देती है :गहलोत

पीडि़त मानवों की सेवा दिल को सुकून देती है :गहलोत

बीकानेर। कोरोना वायरस संक्रमण काल के अंतर्गत जरूरतमंदों, दिहाड़ी मजदूर वर्ग जो प्रतिदिन कमाता-खाता था, इस लोक डाउन में उनके पास खाने की कमी न हो इसके लिए फन वर्ल्ड वाटर पार्क नाल, प्रेरणा इंडस्ट्रीज सुजानदेसर के नेमचंद गहलोत, बाल दुराचार विरोधी टास्क फ़ोर्स शारदा सामजिक सरोकार की समन्वयक प्रभा भार्गव और सदस्य अरुणा भार्गव ने प्रतिदिन सायं मोहत्ता सराय, शिववेली, नत्थूसर गेट कच्ची बस्ती, नायक मेघवालों का मौहल्ला व शहर के अन्य झुग्गी-झोपड़ी वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन सब्जी, रोटी, पूड़ी, सूखे हरे साग,आटा, बिस्किट आदि बांटकर सेवा कार्य कर रहे हैं।

फन वर्ल्ड के निदेशक कवि नेमचंद गहलोत ने बताया कि जब से लोक डाउन शुरू हुआ है यह संस्थाएं बगैर भेदभाव के सभी की सेवा सुश्रुवा में लगी हुयी है। अन्न के साथ मास्क का भी वितरण कर रहे हैं । जिसको जैसी सुविधा चाहिए वो पूरी करने का भरसक प्रयास करते हैं। किसी को दवा की जरूरत होती है तो उससे डॉक्टर की पर्ची लेकर अगले दिन उस तक दवा भी पहुंचाई जाती है। इस कार्य में जानी देवी, जुगलकिशोर, अनिलकुमार गहलोत के साथ गुरुदयाल, तुलसीराम मोदी, समाजसेविका संतोष कच्छावा, रामेश्वर साधक किसन नाथ, परमेश्वर सोनी बराबर सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। सभी मास्क लगाकर उचित दूरी का ध्यान रखते हुए सामान बांटने में सहयोग करते हैं । जब तक लोक डाउन चलेगा यह सेवा जारी रहेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |