एनसीसी का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आगाज

एनसीसी का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आगाज

एनसीसी का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आगाज
बीकानेर। 7वी़ राजस्थान बटालियन एनसीसी बीकानेर के तत्वाधान में दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 18 सितम्बर से 27 सितम्बर 2024 तक विवेक टैक्नो स्कुल रायसर, बीकानेर मे आयोजित किया जा रहा है। इस कैम्प में बीकानेर संभाग के लगभग 550 एनसीसी केडैट व 10 एनसीसी अधिकारी भाग ले रहे है । कैम्प के प्रथम दिवस एनसीसी कैडैटो के कैम्प संबंधित दस्तावेज जॉच कर और बॉयोमीट्रिक कर कैम्प हेतु प्रवेश दिया गया शिविर के दूसरे दिवस का प्रारम्म कैम्प ओपचारिक शुभारम्भ से हुआ। शुभारम्भ करते हुये कैम्प कमाडेट लेफ्टिनेट कर्नल मनदीप सिंह निज्जर ने सभी केडेटस का स्वागत करते हुये कहा कि इस दस दिवसीय शिविर के दौरान सभी कैडेटस को आर्मी से सम्बधित गतिविधियो से प्रशिक्षित किया जायेगा। कैडेटो को एनसीसी के आर्दश ,एकता और अनुशासन को अपने व्यवहारिक जीवन मे अपनाने को प्रोत्साहित किया कैडेटस को राष्ट्र के आर्दश नागरिक बनने के लिये प्रेरित किया । प्रशिक्षण शिविर के दैारान कैडेटसे को ड्रिल हथियारो का प्रशिक्षण ,मैप रिडिग व टेक्टिस के अलावा समाज उत्थान में कैडेटस की भागीदारी के बारे में प्रशिक्षण व जानकारी दी जायेगी। इस प्रशिक्षण शिविर के दोरान खेलकुद गतिविधियो जैसे की बालीबाल ,खेा .-खो रस्सा कस्सी एथलेटिक्स,पेटिंग,व्याख्यान एवं संस्कृतिक कार्यक्रम आदि की प्रतियोगीता का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प के दौरान तकनिकी विश्वविद्यालय बीकानेर के एएनओ मेजर (डॉ) नरपत सिंह शेखावत डिप्टी कैम्प कमाडेट व एम.एल.बी राजकीय महाविद्यालय नोखा के एएनओ कैप्टन (डॉ) रणवीर सिंह कैम्प एडजूटेन्ट कार्य सम्पादित कर रहे है तथा बी.जे.एस रामपुरीया जैन महाविद्यालय बीकानेर के एएनओ लेफ्टिनेट उमेश कुमार तॅवर मीडीया प्रभारी व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी का कार्य सम्पादित कर रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |