Gold Silver

ऐसा क्या हुआ कि देर रात कच्चे रास्तों पर दौड़ी पुलिस की गाड़ी

ऐसा क्या हुआ कि देर रात कच्चे रास्तों पर दौड़ी पुलिस की गाड़ी
बीकानेर। रीड़ी से कच्चे रास्तों पर चोर पुलिस व ठेका संचालकों की गाडिय़ां खूब दौड़ी, आसपास की ढाणियों से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस ने एक चोर को पकड़ा है। मुखबीर की सूचना पर सीआई इंद्रकुमार के निर्देशन में रात करीब 1 बजे हैड कांस्टेबल देवाराम, कॉन्स्टेबल पुनीत, महिपाल व ड्राइवर पवन के साथ गाड़ी लेकर थाने से दौड़ पड़े। ये चोर रीड़ी में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। करीब डेढ़ बजे पुलिस रीड़ी स्थित मौके पर पहुंची और पुलिस को देखकर चोर मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग छूटे। पुलिस ने पीछा किया और शराब ठेकेदार छैलू सिंह पुंदलसर, गज्जूसिंह सहित उनके कामगार युवकों ने भी गाडिय़ां दौड़ाई। इस दौरान अनेक ग्रामीण भी सहयोग के लिए साथ आ गए। पुलिस की गाड़ी ने बाइक को पीछे से थोड़ा सा हिट किया जिससे बाइक सवार गिर गए और दोनों सवार भागकर खेतों की झाडिय़ों में छुप गए। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से खेतों में करीब आधे दो घंटे सर्चिंग के बाद एक चोर को पकड़ लिया। पुलिस चोर को लेकर थाने पहुंच गई और उसे राउंड अप किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर युवक हरियाणा की किसी चोर गैंग का सदस्य है और श्रीडूंगरगढ़ इलाके में ठेकों व बंद घरों में हुई चोरी की वारदातों में शामिल बताया जा रहा है। पुलिस को भी इससे अनेक वारदातों के खुलासे की उम्मीद जताई है।

Join Whatsapp 26