बीकानेर आ रहे लोगों को रोककर पूछताछ करने व छोडऩे के एवज में इस डीएसपी ने लिये सात लाख रुपये, सरकार ने देर रात किया एपीओ

बीकानेर आ रहे लोगों को रोककर पूछताछ करने व छोडऩे के एवज में इस डीएसपी ने लिये सात लाख रुपये, सरकार ने देर रात किया एपीओ

बीकानेर आ रहे लोगों को रोककर पूछताछ करने व छोडऩे के एवज में इस डीएसपी ने लिये सात लाख रुपये, सरकार ने देर रात किया एपीओ
चूरू । डीजीपी ने बुधवार शाम सरदार शहर डीएसपी अनिल माहेश्वरी को एपीओ कर दिया है। हरियाणा से बीकानेर जा रहे लोगों को सरदार शहर में रोककर पूछताछ करने और छोडऩे की एवज में छह से सात लाख रुपए मांगने के मामले में संलिप्त पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। मामले की जांच कर रहे आईपीएस प्रशांत किरण ने बताया कि हरियाणा के रेवाड़ी निवासी अमन जाट
ने शिकायत में बताया कि 16 सितंबरकी रात हरियाणा के रेवाड़ी से दो दर्जन से अधिक लोग पांच-छह गाडिय़ों मेंसवार होकर बीकानेर किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। सरदार शहर सीमा में प्रवेश करने पर डीएसपी अनिल माहेश्वरी गश्त पर थे। उन्होंने सभी गाडिय़ों में सवार लोगों को रोक लिया। मौके पर पूछताछ के बाद सभी लोगों को सरदार शहर थाने लेकर आ गए। जहां उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान ऐसा कुछ नहीं लगा कि हरियाणा के लोग संदिग्ध हैं।आईपीएस प्रशांत किरण ने बताया कि शिकायत में सामने आया कि डीएसपी अनिल माहेश्वरी ने सरदार शहर के किसी भाजपा पार्षद के मार्फत उक्त लोगों को छोडऩे की एवज में करीब छह से सात लाख रुपए की मांग की। जिस पर करीब पांच लाख रुपए ऑनलाइन और एक लाख रुपए नकद पेमेंट भी कर दिया गया। मगर इसके बाद हरियाणा के लोगों ने इसकी शिकायत जयपुर सीएमओ में की। जहां से चूरू एसपी को मामले की जांच के आदेश मिले। मामले की जांच कर रहे आईपीएस प्रशांत किरण को डीएसपी की भूमिका संदिग्ध लगी है। मामले की पूरी जांच कर अंतरिम रिपोर्ट एसपी जय यादव को भेज दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |