Gold Silver

नकबजनी की वारदात का 12 घंटों में खुलासा, तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध

बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने एक घर में चोरी का 12 घंटों में खुलासा करते हुए तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। पुलिस के अनुसार 16 सितंबर को परिवादी विनोद चांगरा निवासी हरिजन बस्ती बांदरा बास ने रिपोर्ट दी कि 15 सितंबर की रात्री में उसके घर से करीब 230000 रुपये के सोने चांदी के आभुषण व नगदी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम द्वारा वांछित टॉप 10 व ईनामी अपराधियों की धरपकड़ व चोरी नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला बीकानेर दीपक शर्मा के नेतृत्व में व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत आरपीएस के सुपरवीजन में थानाधिकारी कोटगेट मनोज शर्मा पुलिस निरीक्षक व थाना स्तर पर गठित टीमों द्वारा अलग-अलग कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटैज व आसूचना के आधार पर बान्दरा बास स्थित मकान में नकबजनी करने वाले चार संदिग्ध को चिन्हित कर दस्तायब कर बाद पूछताछ तीन शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया गया व एक नाबालिग को निरुद्ध कर उपरोक्त प्रकरण में चुराई गई सम्पति करीब 230000 रुपये के सोने चांदी के आभुषण व नगदी बरामद किये गये।

 

ये आरोपी गिरफ्तार

सोहेल पुत्र अख्तर जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं 10 नायकों का मौहल्ला चौखुण्टी पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर। शोएब खान पुत्र ताहिर अली जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी गली नं 15 धोबी तलाई पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर हाल रोड़ नं 1 रानी बाजार इण्डस्ट्रीयल एरिया पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर। शोफिन राजा पुत्र मुख्तयार जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी गली नं 1 भगवानपुरा बस्ती पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर। एक विधि से संघर्षरत किशोर निरुद्ध।

 

कार्रवाई करने वाली टीम

मनोज शर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोटगेट, जिल्लें सिंह सउनि, मांगीलाल हैडकानि, प्रवीण हैडकानि, सोनूशर्मा कानि, श्रीराम कानि, विजय कानि शामिल थे।

Join Whatsapp 26