
नाबालिग को भाग ले जाने के बाद अब तक लडक़ी का कोई सुराग नहीं, परेशान परिजन मिले एसपी से





नाबालिग को भाग ले जाने के बाद अब तक लडक़ी का कोई सुराग नहीं, परेशान परिजन मिले एसपी से
बीकानेर। बीकानेर में एक नाबालिग लडक़ी को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। घटना के 13 दिन बीत जाने के बाद भी बच्ची नहीं मिलने से दुखी परिवार वाले अब कलेक्ट्रेट में धरना लगाकर बैठ गये हैं। दुखी-आक्रोशित परिजनों का कहना है, जब तक बेटी नहीं मिलेगी हम धरने पर ही रहेंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गंगाशहर थाना इलाके से एक नाबालिग लडक़ी 05 सितंबर को गायब हो गई। परिवार वालों को शक है कि उसी इलाके में रहने वाला युवक भगा ले गया।
इस बारे में 06 सितंबर को गंगाशहर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। बच्ची का पता नहीं चलने से दुखी परिजन एसपी से भी मिले। परिजनों का कहना है, एसपी ने दो दिन में बच्ची को ढूंढ़ लाने का आश्वासन दिया था। घटना को 13 दिन हो गये हैं। अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

