आखिर कब जागेगा निगम प्रशासन:शहर के जर्जर मकानों से हो सकता है बड़ा हादसा, गिरे मकान पर चिपकाया नोटिस

आखिर कब जागेगा निगम प्रशासन:शहर के जर्जर मकानों से हो सकता है बड़ा हादसा, गिरे मकान पर चिपकाया नोटिस

आखिर कब जागेगा निगम प्रशासन:शहर के जर्जर मकानों से हो सकता है बड़ा हादसा, गिरे मकान पर चिपकाया नोटिस
बीकानेर(शिव भादाणी)। प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी शहरवासी नहीं चेत रहे है। निगम हर साल पुराने जर्जर मकानों पर नोटिस चिपकाते है लेकिन शहरवासियों को कोई असर नहीं पड़ रहा है। इसी का नतीजा है कि हर साल एक दो मकान शहर मे गिरते है ये तो गनीमत रही कि आज तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। कुछ दिन पहले ही दम्माणी चौक मे स्थित गोपाल जी मंदिर के हिस्से की दिवार गिर गई। उसके बाद शहर में बारिश की वजह से लगातार पुराने और जर्जर अवस्था मे वर्षो से बंद पड़े मकान गिर रहे है। कल भी मौहता चौक की श्री आनंद भैरव मंदिर वाली गली में एक मकान का हिस्सा गिर गया था। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ। उसके बाद भी प्रशासन ने शहर में किसी तर का सर्व नहीं किया जिसका नजीता ये हुआ कि मोहता चौक में टैक्सी स्टैण्ड के पीछे एक जर्जर मकान गिर गया गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। शहर मे बार बार मकान गिरने की घटनाएं हो रही है लेकिन प्रशासन की उदासीनता व लापरवाही लगातार चल रही है। अब भी शहर के मोहता चौक, बड़ा बाजार, चाय पट्टी, सब्जी मंडी, मावा पट्टी, बारहगुवाड़ सहित शहर के कई ऐसे इलाके है जहां काफी जर्जर मकान है जो कभी भी गिर सकते है। मंगलवार को मकान गिरने की खबर के बाद निगम प्रशासन अलर्ट मोड पर आया और निगम प्रसाशन ने तुरतं कार्यवाही करते हुए मकान के बाकी हिस्सों को लकडिय़ों से सहारा देकर सुरक्षा की व्यवस्था करवाई और घर पर नोटिस चिपकाकर तीन दिन में मकान मालिक को घर को ठीक करवाने या गिराने के आदेश दिए है । शहर के अंदरूनी इलाको की तंग गलियों में ऐसे कई मकान है जिनकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। निगम प्रशासन को शहर के अंदर का सर्व करवाकर जर्जर मकान को तुरंत गिराने या मरम्मत करवाने के निर्देश देने चाहिए जिससे की कभी कोई जनहानि नहीं हो।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |