
सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा बीकानेर की बैठक हुई, सदस्यता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प






खुलासा न्यूज बीकानेर। सैनिक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज स्थानीय जिला कार्यालय में सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक कर्नल हेम सिंह शेखावत, सेना मेडल के नेतृत्व में गौरव सेनानियों एवं सैनिक प्रकोष्ठ सदस्यों ने नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर बीकानेर भा ज पा कार्यालय में सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर कर्नल हेम सिंह शेखावत ने बताया कि, हम सब राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की शपथ लेकर भाजपा सदस्यता ग्रहण समारोह को सफल बनाएं। इस बैठक में कर्नल देवी सिंह, कर्नल पीएस राठौड़, कर्नल राजेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर गोविंद सिंह, सूबेदार किशन सिंह, नायक सूबेदार राजेंद्र सिंह बुढ़ानिया, कृष्ण कुमार, राजेंद्र सिंह मोटासर कृष्णा कौर, सैनिक प्रकोष्ठ के सदस्य एवं श्याम सिंह हाडला, भाजपा जिला प्रभारी सी आर चौधरी व बीजेपी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रकोष्ठ के संयोजक कर्नल हेम सिंह शेखावत ने बताया कि नरेन्द्र मोदी की देश की अग्रणी विचारधारा को आगे बढ़ाना है एवं देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मोदी जी के सपनों को साकार करने में ज्यादा से ज्यादा संख्या में बीजेपी की सदस्यता ज्वाइन करवा कर इस मुहिम को जन जन तक पहुंचाना ही हमारा मुख्य थे रहेगा । कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम मां भारती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया और हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए प्रारंभ किया गया।


