Gold Silver

भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर एसोसिएशन की बीकोनर मॉड्यूल स्तर की मीटिंग का आयोजन

खुलासा न्यूज बीकानेर। भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर एसोसिएशन की बीकानेर मॉड्यूल स्तर की मीटिंग का आयोजन पब्लिक पार्क स्थित कार्यालय में किया गया। जिसमें महासचिव विनय भल्ला, अध्यक्ष रामावतार जाखङ, बीकानेर के रीजनल सेक्रटरी रुपेश शर्मा एवं डिप्टी रीजनल सेकेट्ररी अजय अग्रवाल, जोनल सेक्रेटरी श्याम सुन्दर सैनी, राकेश ओला, तेजेन्द्र सिहाग, अभिषेक शाहा, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी मनोज सैनी, राजेन्द्र चौधरी, सुनील स्वामी सभी पदाधिकारियों का पब्लिक पार्क शाखा में उपमहाप्रबंधक अरविन्द भट्ट, सहायक प्रबन्धक निरज कुमार, राजेन्द्र गोयल, मुख्य प्रबन्धक तान्या शाशावत द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। श्री भललाने अधिकारी कर्मचारी के हितों के लिए सदैव तत्पर रहने एव कंधे से कधा मिलाकर सहयोग का वादा किया एवं संगठन को और मजबूत बनाने संगठित रहने का आह्वान किया। अधिकारियों के विलंबित मुद्दों पर चर्चा हुई एव अधिकांश का तुरन्त निस्तारण करते हुए भट्ट ने सभी को आदेश दिया की अधिकारियों के हितो का ध्यान रखते हुए कार्य स्थल पर सौहार्दपूर्ण माहोल बनाये रखने की प्रतिबद्धता जताई।

Join Whatsapp 26