महिला से मारपीट करने वाला आरोपी सहित दो जने हथियार सहित गिरफ्तार

महिला से मारपीट करने वाला आरोपी सहित दो जने हथियार सहित गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में बीतीरात को एक महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपी सहित दो जनों को पुलिस ने अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता का फिलहाल पीबीएम अस्पताल में ईलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट दी कि आरोपी सवाई सिंह व अन्य ने उसके साथ उसके किराये के मकान पर आकर मारपीट की। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेन्द्र पंचार व डीएसटी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। सूचना के आधार पर हैड कांस्टेबल विजय सिंह टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी सवाई सिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस बरामद किये। इसी तरह दूसरी टीम हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार मय टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए आशीष भाट को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद किया। दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी सवाई सिंह राजपुरोहित की पूर्व में आपराधिक पृष्टभूमि रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार, एएसआई मांगीलाल, हैड कांस्टेबल विजयसिंह, सुरेन्द्र कुमार, रोहीताश भारी, शेरसिंह, कांस्टेबल ईमीचंद, मुकेश, मनराम , रवि कुमार, हरफुल व डीएसटी टीम से एएसआई रामकरण, एएसआई दीपक यादव, हैड कांस्टेबल महावीर, योगेन्द्र, राजुराम, कास्टेबल करणपाल, लखविंद्र, देवेन्द्र, सुर्यकुमार शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |