बिग्गाजी की 51 लाख रुपए की मूर्ति लगेगी, रीड़ी गांव में अगले महीने मूर्ति का अनावरण, मूर्ति के गांव पहुंचने पर निकाला जुलूस

बिग्गाजी की 51 लाख रुपए की मूर्ति लगेगी, रीड़ी गांव में अगले महीने मूर्ति का अनावरण, मूर्ति के गांव पहुंचने पर निकाला जुलूस

खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के रीड़ी गांव में बिग्गाजी महाराज की 21 क्विंटल वजनी मूर्ति स्थापित की जाएगी। इस मूर्ति के निर्माण में करीब 51 लाख रुपए खर्च हुए हैं। अगले महीने रिड़ी गांव में भरने वाले मेले में मूर्ति का अनावरण होगा। मूर्ति को लेकर श्रीडूंगरगढ़ के लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। वीर बिग्गाजी की शीश देवली गांव रीड़ी में सोमवार को जयपुर से वीर बिग्गाजी महाराज की 21 क्विंटल वजनी मूर्ति पहुंची। सभी ग्रामीणों के सहयोग से बनी मूर्ति का अनावरण आगामी 14 अक्टूबर को बिग्गाजी महाराज के जागरण में किया जाएगा। 15 अक्टूबर को वीर बिग्गा का विशाल मेला गांव रीड़ी में भरेगा और देश भर से श्रद्धालु यहां धोक लगाने आएंगे। गांव के युवा जयपुर के मूर्तिकारों से 51 लाख में मूर्ति बनवाकर गांव पहुंचे तो गांव में भव्य स्वागत जुलूस निकाला गया। ग्राम विकास अधिकारी सीताराम जाखड़ ने बताया कि रैली में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और डीजे के साथ नाचते गाते, बिग्गाजी के जयकारे लगाते हुए बिग्गाजी ऑयल मिल से बिग्गाजी मंदिर प्रांगण तक रैली के साथ पहुंचे। मंदिर प्रांगण में मूर्ति स्थापना करवाई गई। मूर्ति को क्रेन की सहायता से ऊपर रखवाया गया। सैंकड़ो ग्रामीणों ने एकत्र होकर जयकारे लगाए। सभी ग्रामीणों ने तिलक लगाया और स्वागत सत्कार किया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़, चुनाराम जाखड़, मदनलाल जाखड़, रामकरण जाखड़, गणपत तर्ड, नन्दराम, ईश्वरनाथ, गणेशाराम सहित अनेक मौजिज लोग शामिल हुए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |