बीकानेर- डॉक्टर-जांच-दवा सभी मिलेंगी घर के पास निःशुल्क 

बीकानेर- डॉक्टर-जांच-दवा सभी मिलेंगी घर के पास निःशुल्क 

हर उपखंड में शुरू होंगी मोबाइल मेडिकल सुविधा
बीकानेर। कोरोना हॉट स्पॉट, कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र एवं उपखंड मुख्यालय क्षेत्रों पर लॉकडाउन के दौरान आमजन को सामान्य बीमारियों के उपचार में कोई परेशानी न हो, इसके लिये आमजन को मोबाइल मेडिकल वाहनों द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। गुरूवार को जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारम्भ करेंगे। इस संबंध में बुधवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आवश्यक निर्देश दिये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि मोबाइल मेडिकल वाहनों के माध्यम से आमजन को चिकित्सा सुविधा सभी 6 उपखण्ड मुख्यालय पर उपलब्ध होगी। बीकानेर शहरी क्षेत्र में मुख्य हॉट स्पॉट वार्ड संख्या 79, 80 व आस-पास के क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। मोबाइल मेडिकल वाहन सभी आवश्यक दवाओं व जांच सुविधाओं से युक्त होगी। डीपीएम सुशील कुमार ने बताया कि प्रत्येक मोबाइल वाहन में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, लैब तकनीशियन व फार्मासिस्ट रहेंगे। उन्होंने बताया कि वाहनों द्वारा उपचार सेवाएं देने के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।
सुबह 8 से 2 बजे तक चलेगी मोबाइल मेडिकल सेवा
डीपीएम सुशील कुमार ने बताया कि निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सुबह 8 बजे से 2 बजे तक इन मोबाइल वाहनों द्वारा चिकित्सा उपचार सेवाएं उपलब्ध होंगी। कोई भी व्यक्ति इस सेवा के अंतर्गत निःशुल्क उपचार ले सकेगा। उन्होंने बताया कि इन मोबाइल वाहनों में लाउडस्पीकर की व्यवस्था भी की गई है ताकि घरों में रह रहे लोगों को इसकी सूचना आसानी से मिल सके।
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |