[t4b-ticker]

बीकानेर में इस जगह अलसुबह पलटी कैंपर, सात जने घायल

बीकानेर में इस जगह अलसुबह पलटी कैंपर, सात जने घायल

बीकानेर। अलसुबह करीब 3.30 बजे लखासर से सूडसर मार्ग पर एक कैंपर पलट जाने से 7 जने घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने ही संभाला और टोल प्लाजा तक लेकर आए। यहां से टोल प्लाजा की मेडिकल टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद टोल एंबुलेंस में उपजिला अस्पताल पहुंचाया। उपजिला अस्पताल से दो गंभीर घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया गया। कुचौर अगुनी निवासी 24 वर्षीय गोपी पुत्र भीखाराम व देराजसर निवासी 22 वर्षीय रामू पुत्र गोपालराम को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। शेष सभी घायल देराजसर व दुलचासर के ही निवासी बताए जा रहें है। ये सभी लखासर दर्शन कर अपने गांव लौट रहें थे।

Join Whatsapp