
महापौर को अपने घर जाने वाली सड़क की आई याद, लेकिन शहर की नहीं ली सुध





महापौर को अपने घर जाने वाली सड़क की आई याद, लेकिन शहर की नहीं ली सुध
बीकानेर। महपौर के वार्ड में दीनदयाल सर्किल से रजिस्ट्रार आफिस हाेते हुए मेयर हाउस तक जाने वाली सड़क के दाेनाें ब्लाॅक लगाए जाएंगे। लेकिन शहर के अन्य जगहों की आज तक सुध नहीं ली। रोड टूटी है तो टूटी है। गिन्नाणी में पानी भरता है तो भरता है। लेकिन इन समस्याओं के समाधान के बारें में कभी विचार ही नहीं किया। बस हम जहां से जाए वह सड़क सही हो। वहां न पानी भरे न गंदगी और न सड़क टूटी होनी चाहिए। जूनागढ़ के पास फर्नीचर की दुकानों के आगे सड़क लंबे समय से टूटी पड़ी है। दीनदयाल सर्किल से रजिस्ट्रार आफिस हाेते हुए मेयर हाउस तक जाने वाली सड़क कितनी ठीक है। आमजन दिन में कई बार जूनागढ़ के पास ही जाता है। इसलिए सबसे पहले इस सड़क का कार्य करवाना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं है। निगम पहले ही 2.20 कराेड़ के घाटे में चल रहा।
अमृत-2 के तहत हाे रहे काम में नगर निगम काे जो हिस्सा देना है उसके लिए निगम पैसे जुटा नहीं पा रहा। सरकार ने निगमों को अपने दम पर विकास कार्य कराने का पत्र पहले ही लिख रखा है। बावजूद इसके निगम ने सिर्फ 7 वार्डाें में काम के लिए 4.37 कराेड़ के टेंडर जारी किए हैं। इसमें दीनदयाल सर्किल से मेयर के आवास तक सड़क के दाेनाें ओर ब्लाॅक लगाने का काम भी शामिल है जिसकी लागत 1.48 कराेड़ है। पूर्व आयुक्त अशाेक कुमार आसींजा ये टेंडर जारी करके गए हैं। 4 और 6 सितंबर काे ये टेंडर जारी हुए।
कुल 7 वार्डाें में सबसे बड़ा टेंडर वार्ड 14 में है जाे मेयर सुशीला कंवर का वार्ड है। उसमें दीनदयाल सर्किल से रजिस्ट्रार आफिस हाेते हुए मेयर हाउस तक जाने वाली सड़क के दाेनाें ब्लाॅक लगाए जाएंगे। रजिस्टार आफिस से आगे मेन राेड पर ब्लाॅक नहीं लगेंगे। साथ ही डिवाइडर का भी रंगराेगन हाेगा। वार्ड 14 में ही अलग से 40 लाख का दूसरा टेंडर जारी हुआ जिसमें पार्काें में रंगराेगन, रंगीन ब्लाॅक सड़क, सीसी सड़क और बिटुमिनस सड़क मरम्मत का काम भी स्वीकृत किया गया है। यानी मेयर के वार्ड में 1.86 कराेड़ के काम स्वीकृत हुए। वार्ड 14 में ही तीसरा टेंडर जारी हुआ जाे 36.46 लाख का है।
इसमें ब्लाॅक सड़क, बीटुमिनस सड़क समेत तमाम काम शामिल हैं। वार्ड 13 में 34.74 लाख से सड़क निर्माण हाेगा। वार्ड 12 में 46.75 लाख से सीसी राेड बनाने, 34.91 लाख से करणीमाता मंदिर के पास हाॅल निर्माण हाेगा जाे वार्ड 37 में आता है। वार्ड 20 में 53.93 लाख से सड़क, पैचवर्क, नालीक्राॅस, सीवर चैंबर ढक्कन आदि के काम का टेंडर जारी किया गया है। टेंडर की ज्यादातर निविदाएं 19 सितंबर काे खुल सकती हैं। हालांकि अशाेक कुमार आसींजा के बाद अब निगम में आईएएस आयुक्त मनीष मयंक आए हैं। आगे की प्रक्रिया उनकाे पूरी करनी है।
वार्डाें के हालात बुरे
जिन वार्डाें के लिए टेंडर किए गए हैं। वाे ज्यादातर पाॅश इलाका है। यहां हालात उतने बुरे नहीं। शहर के 77 वार्डाें में बद से बदतर हालात हैं। फर्नीचार वाली गली का 56 लाख का टेंडर हुआ था मगर चुनाव के कारण वाे टेंडर फलीभूत नहीं हुए। वाे सड़क बीते सवा साल से गडढों में है। राेज करीब 50 हजार लाेग इस सड़क से हाेकर गुजरते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ाें लाेग यहां से फर्नीचर खरीदने आते हैं। पुरानी गिन्नाणी समेत केईएम राेड जाने का भी रास्ता है। पर सवा साल बाद भी इस सड़क के भाग्य नहीं जाग रहे। जूनागढ़ काे देखने आने वाले पर्यटक भी इन्हीं सड़क के गडढों और खाई से सटे जाम नाले काे देखकर जाते हैं।

