RBSE की परीक्षा प्रणाली में होगा बड़ा बदलाव, अगले सत्र से इस विषय की भी होगी पढ़ाई; देखें लेटेस्ट अपडेट

RBSE की परीक्षा प्रणाली में होगा बड़ा बदलाव, अगले सत्र से इस विषय की भी होगी पढ़ाई; देखें लेटेस्ट अपडेट

RBSE की परीक्षा प्रणाली में होगा बड़ा बदलाव, अगले सत्र से इस विषय की भी होगी पढ़ाई; देखें लेटेस्ट अपडेट

जयपुर। युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा के साथ अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के तकनीकी ज्ञान के साथ तेजी से बढ़ रहे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) विषय से भी रू-ब-रू कराया जाएगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आगामी सत्र 2025-26 से एआई को पाठयक्रम में शामिल करेगा। इससे विद्याथी बढ़ती तकनीक के साथ देश में बढ़ रही आईटी सैक्टर व बहुराष्ट्रीय स्तरीय कंपनियों में रोजगार पाने के लिए खुद को तैयार कर सकेंगे। बोर्ड प्रशासन को भी तकनीक का लाभ मिलेगा साथ ही निर्णय लेने की प्रक्रिया तेज और कुशल हो जाएगी।

ऐसे में गलतियों की संभावना कम होगी। वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एनसीईआरटी आधारित पाठयक्रम से शिक्षण करवा रहा है। इसमें 12वीं कक्षा में वॉकेशनल या व्यावसायिक शिक्षा के कौशल विकास से जुड़े विषय पढ़ाए जा रहे हैं। इसमें विद्यार्थी तकनीकी रूप से कुशल जरूर हो रहा है लेकिन वर्तमान में बढ़ती कंप्यूटर तकनीक में वह अब भी अपेक्षाकृत उतना कुशल नहीं हो पा रहा। अब बहुराष्ट्रीय कंपनी व अन्य बड़े संस्थान आईटी सेक्टर में पारंगत युवाओं को ही रोजगार के लिए प्राथमिकता दे रहे हें।

बोर्ड पाठयक्रम में 12वीं कक्षा में प्रमुख व्यावसायिक विषय
ब्यूटी एंड वैलनेस, आईटी, रिटेल, मल्टी मीडिया, फूड प्रोसेसिंग, हैल्थ केयर, ट्रैवल एंड टूरिज्म, प्लंबर, इलेक्टिशयन आदि।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |