
बीकानेर: इस जगह पलटी कार, घायलों को करवाया अस्पताल में भर्ती





बीकानेर: इस जगह पलटी कार, घायलों को करवाया अस्पताल में भर्ती
बीकानेर। देर रात करीब 10 बजे गांव बिग्गा के पास नेशनल हाइवे पर एक आल्टो कार पलट गई। दुर्घटना में एक पैदल यात्री सहित चार जने घायल हो गए। पदयात्री दिनेश भार्गव राजलदेसर से तोलियासर पैदल आ रहा था। वहीं बीकानेर निवासी कार में सवार सचिन, युवराज, वैभव घायल हुए और एक अन्य सवार रावत सिंह मामूली चोटिल हुआ। तीन घायलों को निजी वाहनों से व एक घायल को गरीब सेवा संस्थान से उपजिला अस्पताल लाया गया। बिग्गा सरपंच जसवीर सारण भी मौके पर पहुंचे। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी के सेवादार मौके पर पहुंचे व मेडिकल टीम की मदद की।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |