
लिव इन में रह रहे युवक पर दरिंदगी का आरोप, युवती ट्रॉमा सेंटर में भर्ती





बीकानेर। लिव इन रिलेशनशीप में रह रही युवती के साथ पार्टनर द्वारा दंरिदगी करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पीडि़ता को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जहां एसपी तेजस्वनी गौतम ने स्वयं ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर पीडि़त से बातचीत कर मामले को जाना। जानकारी महिला एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशीप में रह रही है, पार्टनर युवक ने उसके साथ दंरिदंगी की। युवती के शरीर पर मारपीट व चोट के निशान बताये जा रहे है। ऐसे में युवती को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। पीडि़ता के परिजनों ने सरिए से मारपीट करने का आरोप लगाया है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं, व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेन्द्र पंचार का कहना है कि युवती युवक के साथ लिव इन में रह रही थी। दोनों में झगड़ा हुआ। जिसमें युवक ने युवती के साथ मारपीट कर डाली। उन्होंने बताया कि फिलहाल युवती के बयान लिये जा रहे है।

