
बीकानेर के केंद्रीय विद्यालय ने नेशनल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड





खुलासा न्यूज बीकानेर। नाल स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर तीन ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बास्केटबॉल टुर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है। कानपुर में आयोजित गेम्स में बीकानेर ने हैदराबाद के केवी को हराकर गोल्ड मेडल के साथ ही 75 हजार रुपए का नगद इनाम जीता। ये राशि सभी स्टूडेंट्स में वितरित होगी। केवीएस नेशनल स्पोर्ट्स में बीकानेर के नाल स्थित केवी 3 ने हिस्सा लिया। पहले से अंतिम मैच तक सभी मैच ये टीम जीतती रही। फाइनल में हैदराबाद रीजन को 72-46 के बड़े अंतर से हरा दिया। अंडर 14 की इस टीम ने पहले मैच में आगरा को, दूसरे मैच में देहरादून को, तीसरे मैच में भोपाल को, चौथे मैच में गुरुग्राम को, क्वाटर्र फाइनल में मुंबई की टीम को हराया। सेमीफाइनल में इस टीम का मुकाबला पटना रीजन से हुआ। जहां संघर्ष करते हुए 60-59 के अंतर से जीत दर्ज की। फाइनल में हैदराबाद को आसानी से हरा दिया। बीकानेर की इस टीम में दीशांत चौधरी, आर्यश्री, देवराज पंवार, अभिमन्यु सिंह चौहान, अक्षय नायक, अभिनव कुमार, नीकुंज बीडियासर, मुकुंद व्यास, ऋषभ, राजवीर मोटासरा, युवराज बिश्नोई, दिव्याशु पुरोहित, मानव कुमार भी शामिल रहे। टीम में मैनेजर के रूप में राजीव चौधरी शामिल हुए, जबकि पूर्ण सिंह मैनेजर थे। स्टेट की इस टीम ने कानपुर में फाइनल मुकाबले खेलने से पहले जयपुर में ट्रेनिंग ली। इसके बाद ये टीम कानपुर पहुंची, जहां परचम फहराया।

