एक क्लिक में पढ़ें क्राइम की चार खबरें

एक क्लिक में पढ़ें क्राइम की चार खबरें

– मारपीट कर छीन ले गए नकदी व मोबाइल
– बंद मकान में चोरों ने की सेंधमारी, गहने व नकदी चोरी
– कीटनाशक के प्रभाव से महिला व पुरुष की मौत
– जहर खाकर दी जान, परेशान करने का आरोप

मारपीट कर छीन ले गए नकदी व मोबाइल
खुलासा न्यूज, बीकानेर। मारपीट कर नकदी व मोबाइल छीनने का मामला कोलायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ तहसील निवासी मांगु सिंह पुत्र बाग सिंह ने पांच नामजद व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना 13 सितंबर को झझु की है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने ससुराल झझु आया था। 13 सितंबर की रात को करीब नौ बजे वह झझु बाजार से बाला बास जा रहा था। तब रास्ते में झझु निवासी लक्ष्मण नायक, मुलाराम, सदाम, दिलिपराम, पुर्णराम व दो-तीन अन्य लोग शराब पी रहे थे। वह उनके पास से गुज रहा था। तब आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया और लात-मुक्कों से मारपीट की। परिवादी का आरोप है कि उसकी जेब से 18 हजार रुपए नकदी व एक एंड्रोइड मोबाइल छीन लिया और कहा कि आज तो तुम्हे छोड़ दिया है आईंदा नहीं छोड़ेंगे। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

बंद मकान में चोरों ने की सेंधमारी, गहने व नकदी चोरी
बीकानेर। चोरों ने एक और बंद मकान में सेंधमारी करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर मकान से नकदी व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना नोखा, हरीराम जी मंदिर पीछे की है। जहां चोरों ने श्रवणराम पुत्र भींयाराम के बंद मकान में सेंधमारी करते हुए चोरी की। इस संबंध में श्रवणराम ने मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि नौ सितंबर को अज्ञात चोरों ने उसके बंद के ताले तोड़कर अंदर घुसे और सोने-चांदी के आभूषण व नकदी रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

कीटनाशक के प्रभाव से महिला व पुरुष की मौत
बीकानेर। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में कीटनाशक के प्रभाव से एक महिला व एक युवक की मौत हो गई। कालू थाना क्षेत्र की है। जहां गारबदेसर में 13 सितम्बर को राजु उर्फ रेवंतराम खेत में मोठ की फसल पर स्प्रे कर रहा था। इसी दौरान कीटनाशक स्प्रे उसे चढ़ गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के छोटे भाई बकील ने मर्ग दर्ज करवायी है। वहीं, महाजन थाना क्षेत्र की है। जहां बडेरण के वार्ड नंबर एक निवासी 36 वर्षीय राजकला पत्नी राजुराम की मौत हो गई। इस संबंध में पति राजुराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि वह पत्नी के साथ खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे। इस दौरान तेज हवा के कारण उक्त कीटनाशक श्वास के साथ उसकी पत्नी के शरीर में पहुंच गया और वह बेहोश हो गई। राजकला को सरकारी हॉस्पिटल लूणकरणसर लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

 

जहर खाकर दी जान, परेशान करने का आरोप
बीकानेर। प्रताडऩा से परेशान होकर सुसाइड करने के मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां आडसर बास निवासी मनोज कुमार पुत्र खुशीराम नाई ने कटक (उडि़सा) निवासी अशोक सिपानी व राम बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके चाचा सत्यनारायण को प्रताडि़त किया। जिसके कारण उसके चाचा ने तंग-परेशान होकर जहकर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 108, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |