
टायर फटने से कार पलटी, स्टूडेंट की मौत





खुलासा न्यूज नेटवर्क। दो टीचर और 10 स्टूडेंट्स को लेकर जा रही कार का टायर फटने से गाड़ी खेतों में जाकर पलट गई। कार में सवार एक स्टूडेंट की मौत हो गई जबकि नौ स्टूडेंट और दो टीचर घायल हो गए। कार पलटने से उसमें सवार सभी लोग अंदर फंस गए। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोग आए और कार में फंसे लोगों को उसमें से निकाला। हादसा निकटवर्ती अनूपगढ़ जिले की रायसिंहनगर तहसील के गांव 74 एनपी के पास रविवार दोपहर हुआ।
घड़साना के गांव तीन एसटीआर की संस्कार एकेडमी के स्टूडेंट्स कबड्डी टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए रायसिंहनगर के गांव 28 एमएल आए थे। यहां से दोपहर में वापस घड़साना के लिए रवाना हुए। कार में दो टीचर और दस स्टूडेंट सवार हुए। रायसिंहनगर के समेजा थाना क्षेत्र में गांव 74 एनपी के पास कार का टायर फट गया। इससे कार पलटकर सड़क किनारे खेत में जा गिरी। कार पलटने के दौरान इसमें सवार आठवीं कक्षा का स्टूडेंट पार्श्व (13) पुत्र लक्ष्मण राम कार से बाहर जा गिरा। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वह गांव तीन एसटीआर का रहने वाला था।

