
रथखान स्थित बाबा रामदेव मंदिर में पूजा धूमधाम से की गई





रथखान स्थित बाबा रामदेव मंदिर में पूजा धूमधाम से की गई
बीकानेर। भादवा सुदी दशमी पर लोकदेवता बाबा रामदेव मंदिरों में कई आयोजन किया गये। इसी क्रम में बाबा रामदेव जी के मंदिर में सुबह से दर्शन के लिए लंबी कतार देखी गई। इसी क्रम में रथखाना स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर में सुबह से ही मौहल्लेवासी व अन्य भक्तों ने दर्शन लाभ लिये। इस पर सभी को बाबा का प्रसाद वितरण किया गया। शाम को सभी मौहल्लेवासी मिलकर बाबा का जोत करेंगे तथा सभी को प्रसाद वितरण किया जायेगा। बाबा के भजनों का गायन किया जायेगा। बाबा की जोत में पुजारी किशन कुमार बारुपाल, सेवक विनोद कुमार, राजू राम, मनोज, देवीलाल, आलोक, मगन महाराज, महेश, सतीश मक्कड़, मुस्कान, बाबू सिंधी, ओम,धानूमल सहित मौहल्लेवासी शामिल हुए।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |