
विवाहिता अपने भाई के साथ ससुराल कपड़े लेने गई तो पति ससुर ने दोनों के साथ मारपीट की





विवाहिता अपने भाई के साथ ससुराल कपड़े लेने गई तो पति ससुर ने दोनों के साथ मारपीट की
बीकानेर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मुडिया मालिया मौहल्ले में रहने वाली मोनिका सोनी पत्नी सतीश कुमार सोनी ने कोतवाली पुलिस को एक रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि वह अपने भाई सुनिल सोनी व भाभी सुनिता सोनी के साथ अपने ससुराल कपड़े लेने गई तो पहले से तैयारी करके बैठे मेरे जेठ इन्द्रप्रकाश, मूलचंद ससुर, सतीश के मौसी का लडक़ा अमित वहां मौजूद थे। मै अपने कपड़े लेकर नीचे उतर रही तब अमित अपने मोबाइल से वीडियों बना रहा था सतीश कह रहा था कि सोने के आभूषण क्यों ले जा रहे है। उन्होंने कपड़े के वीडियों बना रहे थे मैने कहा आभूषण इसमे ंआभूषण नही तभी मेरे पति सतीश आग बबूला होकर मेरे भाई के साथ मारपीट कर तथा भाभी को जेठ से पकडक़र धक्का मार दिया और उसके साथ मारपीट करने लगा बाद में मेरे जेठ ने हाथ से मुझे खीचकर नीचे पटक कर मारपीट व मेरे भाई को भी पीटा तब हम जोर जोर चिल्लाये तो मौहल्ले वाले एकत्रित हो गये तो मेरा पति सतीश जेठ और ससुर बोला आज तो तुम भीड़ एकत्रित हो गई तब बच गये अभी तो हमने कपड़ों में आग लगाई है आने वाले समय आपको भी आग के हवाले कर देंगे हम बाद में किसी तरह जान बचाकर वहां से निकल गये। पुलिस ने मोनिका की रिपोर्ट पर इन्द्रप्रकाश पुत्र मूलचंद, सतीश कुमार पुत्र मूलचंद, मूलचंद निवासीगण जैन पाठशाला के पीछे पर मामला दर्ज कर जांच हनुमानसिंह हैडकांनिस्टेबल को दी गई है।

