जिला स्तरीय साईक्लिंग प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने जीते मेडल, अब जयपुर व राजसमंद होगी प्रतियोगिता

जिला स्तरीय साईक्लिंग प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने जीते मेडल, अब जयपुर व राजसमंद होगी प्रतियोगिता

खुलासा न्यूज, बीकानेर। 68 वीं जिला स्तरीय साईक्लिंग प्रतियोगिता राजकीय फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वाधान में एयरपोर्ट सर्किल जैसलमेर रोड़ पर सम्पन्न हुई। प्रतियोगिया के सयोंजक राष्ट्रीय स्तर के साइक्लिस्ट युगल राव ने बताया की प्रतियोगिता में लगभग 150 उच्च कोटि के साइकिलिस्टों ने भाग लिया। जिसमें अंडर 19 छात्र वर्ग में दिनेश गाट ने गोल्ड, जयकिशन सारण ने रजत पदक जीता। वही छात्रा वर्ग में लक्ष्मी बिश्नोई ने गोल्ड व रवीना जाखड़ ने रजत पदक जीता। अंडर 17 टाइम ट्रायल वर्ग के बालकों में लोकेश को गोल्ड व महादेव को रजत पदक मिला। इसी वर्ग के छात्रा वर्ग में रूखमणी ने गोल्ड मेडल व अंकिता महरिया ने रजत पदक जीता। प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अथिति उमराव कंवर प्राचार्य राजकीय फोर्ट स्कूल व विशिष्ठ अतिथि गुरु वशिष्ठ अवार्ड प्राप्त ललित कुमार छंगाणी थे।
इस अवसर पर निर्णायक रेफरी की महत्पूर्ण भूमिका में किशोर सिंह, राजेश सेवग,पेमाराम जाट,सुरजाराम, विजय कुमार,महेन्द्र बिश्नोई ,राजेन्द्र पडि़हार,सारदा टर्ड, कैलास मनोहर लाल ,कपिल बिश्नोई थे। कोचिंग स्टाफ किसन कुमार,श्रवण भांबू की रही। पूरी प्रतियोगिता की रनिंग कमेंट्री देश के जाने माने खेल कमेण्टेटर दलीप सिंह भाटी की थी। प्रतियोगिता की संयोजिका अनुसुइया थी। आभार निदेशालय प्रभारी एन आई एस कोच राधाकृष्ण छंगाणी ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन रखा। जिला स्तर प्रयियोगिता के सयोजक युगल राव ने बताया की। राज्य स्तर ट्रैक प्रतियोगिता सवाई मान सिंह वेलोड्रोम जयपुर तथा रोड़ प्रतियोगिता भीम जिला राजसमन्द में आयोजित होगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |