
कोरोना योद्धाओं का पुष्प देकर बढ़ाया हौसला





खाजूवाला। विश्व मे कोरोना ने महामारी का रूप ले रखा है,इसके साथ ही भारत मे कोरोना संक्रमण की संख्या भी दिनोदिन बढ़ती जा रही है। इस महामारी को रोकने के लिए सम्पूर्ण भारत मे लोकडाउन लगा रखा है,जिससे ये संक्रमित बीमारी आगे नही बढे ओर कोरोना को हराया जा सके। राकेश कस्वां ने बताया कि इस संकट की घड़ी में पुलिस,डॉक्टर,नर्सिंग,अध्यापक व प्रशासन घर से दूर होकर भी कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी में दिनरात डटकर मुकाबला करे रहे हैं। इसलिए समाज सेवी राकेश कस्वां ने बलवान सिंह हेड कॉस्टेबल व कुलदीप सिंह अध्यापक को गुलाब का पुष्प देकर हौसला बढ़ाया है। कस्वां ने बताया कि हमे तमाम कर्मचारियों व समाज सेवा कर रहे योद्धाओ पर गर्व है,जिससे हमारा राष्ट्र सुरक्षित महसूस कर रहा है। इससे दिनरात सेवा दे रहे योद्धाओं का हौसला ओर ज्यादा बढ़ेगा ओर हम देश वासियों को भी लोकडाउन का पालन करना चाहिए व अनावश्यक रूप से घर से बाहर नही निकलना चाहिए।

