ममता बनर्जी ने क्यों कहा कि मैं इस्तीफा देने को तैयार, पढ़ें खबर

ममता बनर्जी ने क्यों कहा कि मैं इस्तीफा देने को तैयार, पढ़ें खबर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैं उन लोगों से माफी मांगना चाहती हूं जिन्हें लगा था कि आज डॉक्टरों और सरकार के बीच बातचीत हो जाएगी और इस आंदोलन का हल निकलेगा। अगर लोग चाहते हैं तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं। मैं भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज के रेप-मर्डर केस में न्याय चाहती हूं।

उन्होंने कहा कि मैंने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का दो घंटे तक इंतजार किया, लेकिन वे बातचीत के लिए तैयार ही नहीं हुए। जूनियर डॉक्टर्स के काम रोक देने के चलते अब तक 27 लोगों की जान गई है, जबकि 7 लाख से ज्यादा मरीजों की हालत खराब है। इसके बावजूद मैं उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लूंगी, बड़े होने के नाते मैंने उन्हें माफ किया।

ममता ने यह भी कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप-मर्डर का मामला कोर्ट में है, ऐसे में हम इस मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग की इजाजत नहीं दे सकते थे। हमने इस बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग करने की तैयारी की थी, अगर डॉक्टर्स चाहते तो हम सुप्रीम कोर्ट की इजाजत लेकर उनसे यह रिकॉर्डिंग शेयर कर देते।

दरअसल, बंगाल में धरना दे रहे जूनियर डॉक्टर्स को ममता सरकार ने मुलाकात के लिए बुलाया था। लेकिन डॉक्टर्स ने आज भी सरकार से बातचीत नहीं की। डॉक्टर्स मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट कराने की शर्त पर अड़े रहे, जबकि सरकार इसके लिए नहीं मानी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |