Gold Silver

बीकानेर जेल के दो कर्मचारी पुलिस की गिरफ्त में, जानें क्या है मामला

बीकानेर। जेल में ध्रम्रपान व मोबाइल पैकेट के प्रकरण में बीछवाल पुलिस तह तक पहुंच रही है। पुलिस ने इसी प्रकरण में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ऐसे में अब तक इस मामले में पांच लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण की टीम ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने इस प्रकरण में पहले तीन को गिरफ्तार किया, अब दो जेलकर्मियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार केन्द्रीय कारागृह में संविदा कर्मचारी कपिल सुथार व केन्द्रीय कारागृह में स्वीपर का काम करने वाले शीशराम सैनी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बता दें बीकानेर केन्द्रीय कारागार में तीन सितंबर को बैरक नंबर एक के पास जेल प्रहरियों को एक पैकेट मिला। वहीं, बैरक संख्या तीन की छत पर 13 पैकेट व 10 पैकेट जमीन पर पड़े मिले, जिन पर टेप की हुई थी। पैकेटों में दो मोबाइल, पावर वटी आयुर्वेदिक औषधि के 10 पैकेट, 140 जर्दा पैकेट थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया था। इस संबंध में बीछवाल थाने में जेल प्रहरी लक्ष्मण सिंह की ओर से मामला दर्ज कराया गया था।

Join Whatsapp 26