
बीकानेर में यहा होगा पंचतत्व शिविर का आयोजन






किसी भी प्रकार का दर्द जैसे सर दर्द, कंधा, सर्वाइकल, जोड़ों का दर्द, स्लिप डिस्क, साइटिका, पंजे, कोहनी का दर्द आदि।
• त्वचा रोग जैसे: मुहासे, सोराइसिस, खुजली, सफेद दाग आदि ।
असाध्य रोग जैसे मधुमेह (शुगर), ब्लड प्रेशर, थायरॉयड, अनिद्रा, मानसिक रोग, पार्किन्संस, लकवा, बहरापन, गूंगापन, अस्थमा आदि।
महिला रोग जैसे : मासिक समस्या, सिस्ट, फिब्रोइड, लियुकोरिया (सफेद पानी), कमजोरी आदि।
• अन्य रोग जैसे धातु रोग, भगन्दर, बवासीर, हाइड्रोसील, कान, नाक, साइनस, नजला मुह के रोग, दांत के रोग आदि ।
ये सभी असाध्य रोग ठीक हो चुके हैं, वह भी बिना औषधि के। अतः आपसे अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर स्वास्थ्य लाभ उठायें, ये मौका सिर्फ 3 दिन के लिए हैं। दिनांक 13 सितम्बर से 15 सितम्बर 2024 समय सुबह 09.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक
-: चिकित्सीय उपस्थिति:-आचार्य श्री बृजमणि शास्त्री
शुल्क:- मात्र 100 रूपये। रोज
(पंचतत्वाचार्य)
पंचतत्व आरोग्यम सेवा संस्थान, पलवल (हरियाणा)
– आयोजक:- विजय लक्ष्मी स्वामी 9680439522,
पुष्पा स्वामी 8005791766 अरविन्द कुमार स्वामी 9829461626,
स्थान-रांकावत भवन, जस्सूसर गेट के बाहर, जैसलमेर रोड़ के पास, बीकानेर05:39 PM


