
ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल बीकानेर द्वारा मंडल कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना देकर जताया विरोध






ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल बीकानेर द्वारा मंडल कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना देकर जताया विरोध
खुलासा न्यूज़। रेल प्रशासन द्वारा लिए गए एक संरक्षित लाइन बॉक्स के बंद करने के फैसले से रेल ट्रेन मैनेजर्स व लोको पायलट की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं बक्सा उठाने वाले मजदूरों के भरण-पोषण पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। इस फैसले से बक्से में होने वाले करीब 20 किलोग्राम के सुरक्षा एवं संरक्षा उपकरणों, डेटोनेटेर (विस्फोटक) सहित 10 से 15 किलोग्राम निजी सामान उठाकर रेलवे स्टेशन, यार्ड, साइडिंग में लाइन के एक छोर से दूसरे छोर तक चलना असुविधाजनक होगा तथा सुरक्षा को खतरा बढ़ जाएगा। स्वास्थ्य संबंधी कारणों एवं उम बढ़ने पर इतना वजन लेकर चलना बड़ा दुश्वार हो जाएगा। वर्तमान में ट्रेन मैनेजर्स के पद पर महिलायें एवम् दिव्यंग कर्मचारियों के लिए ट्रॉली बैग लेकर चलना कठिन ही नहीं असंभव कार्य हैं। इसके इतर रेल में इतने सम्मान के प्रतीक भोलू गार्ड को कुली बनाने का आदेश हैं।
इसी क्रम में ऑल इंडिया गार्ड कॉउंसिल बीकानेर द्वारा मंडल कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना जोनल गार्जियन अशोक कुमार शर्मा एवम् अमित कुमार प्रजापत, मंडल सचिव ए आई जी सी बीकानेर के नेतृत्व दिया गया।
इसमे महेश कुमार, नवीन, संदीप, अभिषेक नरोत्तम, अशोक चिमनलाल विजय गुप्ता, अर्जुन बैरवा, सुनील, सलीम, दलपत, कुलदीपक, मनोज, संदीप, मनोजमारु प्रकाश रैगर व अन्य काफी संख्या में साथी उपस्थित रहे। इस धरने मे शामिल होते हुए ए आई जी सी की जायज मांगों के लिए उतर पश्चिम रेल्वे कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री विनय झा द्वारा समर्थन पत्र दिया गया। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक महोदय को ज्ञापन दिया गया । NWREU के माल सन्चिव व अन्य पदाधिकारी धरने में सम्मिलित हुए।


