बीकानेर धोबी समाज ने किया आपदा में सहयोग

बीकानेर धोबी समाज ने किया आपदा में सहयोग

बीकानेर। वर्तमान कोरोनावायरस आपदा के दौरान कोटगेट थाना कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में कोटगेट थाना के सहयोग से समाज सेवी बीकानेर धोबी समाज संघ के अध्यक्ष गोपाल बनिया ने व्यक्तिगत रूप से इस आपदा में शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति द्वारका प्रसाद पच्चीसिया के माध्यम से एवं पलाना ठेकेदार परताराम चौधरी के सहयोग से कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में लगभग 300 सर्व समाज के परिवारों व अप्रवासी गुजराती,बंगाली,बिहारी आदि को भोजन सामग्री की व्यवस्था करवाई गई । जिसमें आटा दाल चीनी तेल मिर्च गुड के साथ-साथ हरी सब्जियों का वितरण भी किया गया। समाज ऐसे दानवीरों एवं कोटगेट थाना अधिकारी धरम पूनियां एवं थाने के स्टाफ के सहयोग को सदियों तक याद रखेगा एवं सदैव ऋणी रहेगा ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |