जिला कलक्टर ने की होटल व्यवासियों से चर्चा

जिला कलक्टर ने की होटल व्यवासियों से चर्चा

बीकानेर। होटल उद्योग उत्थान संस्थान, बीकानेर के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम सोढ़ा की अध्यक्षता में संस्थान के सचिव डॉ प्रकाश चन्द्र ओझा,कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये क्वारेंटाईन के लिये स्थानीय प्रशासन द्वारा जिले की होटलों के अधिग्रहण पर चर्चा की गई । कोरोना वायरस संक्रमण प्रभावित लोगों व मेडिकल तथा पैरामेडिकल स्टॉफ के क्वारेंटाईन हेतु होटलों में आवास व भोजन व्यवस्था के एवज में होटलों को स्थानीय प्रशासन द्वारा भुगतान सम्बन्धी दिशा निर्देश अभी तक जारी नहीं हुए हैं। होटल एसोसिएशन ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर मांग की है कि होटल एसोसिएशन व स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारियों की एक समिति गठित कर अधिग्रहित होटलों के कमरे के किराये व भोजन व्यवस्था के एवज में भुगतान निर्धारण कर दिशा निर्देश देने का श्रम फरमावें । चर्चा में डी पी पचीसिया,अजय मिश्रा,प्रशान्त रामपुरिया,मुकेश चाण्डक,सादिक मोहम्मद,प्रेमचन्द अग्रवाल,नितिन सूद,इकबाल समेजा,अयूब सोढ़ा,अनिल पंवार, राजेश अग्रवाल,विश्वजीत हाराशर, अजहर खान, अभिनव बैद सहित कई सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे । वीडियो कांफ्रेंसिंग व्यवस्था का संचालन आदिल सोढ़ा व मुश्ताक सोढ़ा द्वारा किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |