
मशहूर राजस्थानी लोक गायक का 49 साल की आयु में निधन






मशहूर राजस्थानी लोक गायक का 49 साल की आयु में निधन
जयपुर। मशहूर राजस्थानी लोक गायक मांगे खान का निधन हो गया है. मांगे खान ने 49 साल की आयु में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि मांगे खान की हाल ही में दिल की बाईपास सर्जरी हुई थी. मांगे खान अपनी राजस्थानी लोक गायकी के लिए देश में ही नहीं विदेशों में भी काफी मशहूर थे. उन्होंने 20 देशों में 200 से भी ज्यादा संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किये थे. अब उनके जाने के बाद उनके फैंस उन्हें याद कर रहे हैं. जबकि कई दिग्गज उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मांगे खान ने देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा डेनमार्क, ब्रिटेन, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और इटली जैसे कई देशों में भी अपनी प्रस्तुति दी है.


