
बड़े एक्शन की तैयारी में चयन बोर्ड, परीक्षाओं में गैरहाजिर रहे तो होंगे डिबार; जानें






बड़े एक्शन की तैयारी में चयन बोर्ड, परीक्षाओं में गैरहाजिर रहे तो होंगे डिबार; जानें
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) प्रतियोगी परीक्षाओं में गैर हाजिरी रहने वाले अभ्यर्थियों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। आवेदन करने के बाद भी परीक्षा देने नहीं आने वाले अभ्यर्थियों पर बोर्ड की नजर रहेगी। लगातार तीन भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने के बाद भी गैरहाजिर रहने वाले अभ्यर्थियों को डिबार किया जाएगा। किसी भी भर्ती एजेंसी की ओर से यह पहली ऐसी कार्रवाई होगी। दरअसल, एक भर्ती परीक्षा कराने में बोर्ड के करोड़ों रुपए खर्च होते हैं। इसमें पेपर तैयार करने से लेेकर, छपवाने, उन्हें परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाने और परीक्षा में लगाए गए सरकारी कर्मचारियों के भुगतान शामिल हैं। बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थियों के हिसाब से तैयारी तो करता हैं लेकिन भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी की संख्या आधी ही रह जाती हैं। इससे बोर्ड का बेवजह खर्चा होता है। एक अभ्यर्थी पर अनुमानित करीब 500 रुपए का खर्चा आता है। ऐसे में बोर्ड आवेदन करने के बाद भी लगातार गैरहाजिर रहने वाले अभ्यर्थियों पर कार्रवाई करने जा रहा है।
पिछली परीक्षाओं में इतने गैरहाजिर
सात सितंबर को महिला पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा में 3638 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए। 50.13 फीसदी ही उपिस्थत रहे।
30 अगस्त को छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में 2292 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए। लेकिन में 60.64 फीसदी अभ्यर्थी हाजिर हुए।
25 अगस्त को एएसओ प्रतियोगी परीक्षा में जयपुर शहर के केन्द्रों पर 17.46 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी।


