
लाठी मारकर बाइक सवार को गिराया, बाइक लूट भागे बदमाश




खुलासा न्यूज, बीकानेर। हाइवे बाइक लूटने की घटना सामने आई। घटना महाजन से घेसूरा संपर्क सड़क की है। जहां एक व्यक्ति से बदमाश बाइक लूटकर भाग गए। जानकारी के अनुसार पीडि़त घेसूरा का रहने वाला बताया जा रहा है। जो अपनी बाइक लेकर जा रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार होकर बदमाशों ने उसे लाठी मारकर गिराया और बाद में बाइक लेकर वहां से फरार हो गए। घटना को अंजाम देने वालों में तीन बदमाश बताये जा रहे है। सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में नाकाबंदी करवाते हुए बदमाशों की तलाश शुरू की।




