Gold Silver

मंदिर के आगे का हिस्सा भरभराकर गिरा, टला बड़ा हादसा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर में स्थित एक पुराने मंदिर का आगे का हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया। घटा दम्माणी चौक स्थित गोपाल जी मंदिर की है। जहां अचानक मंदिर के आगे का हिस्सा गिर गया, जिससे एकबारगी मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। कई श्रद्धालुओं ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त मंदिर के अंदर कई श्रद्धालु थे, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग प्रशासन को दोषी ठहराते हुए नजर आए, कहा जा रहा है कि प्रशासन ने समय रहते सुध नहीं, अगर समय रहते ध्यान दिया होता तो शायद मंदिर का आगे का हिस्सा नहीं गिरता।

Join Whatsapp 26