
किराडू के भजन के संग झूमे श्रद्धालु






खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेरी आस्था के सामने सभी नतमस्तक है । यहां धार्मिक अवसरों मेलों मगरियों का बड़े आनंद के साथ लुफ्त लिया जाता है । इसीलिए यहां भजन गीत बड़े चाव से गाए और सुने जाते है। इसी कड़ी में बीकानेर में आज माजीसा के जन्मदिन के अवसर पर नगेंद्र नारायण किराडू द्वारा गाया माजीसा का भजन ” थारे ढोल ढमा ढम बाजसी” खूब सुना गया। हाल ही में इस गाने को माजीसा के झाड़ जी स्नेह लता जी पुरोहित एवं सुरेश श्रीमाली लॉन्च किया गया था । अब तक यह गाना 70 घंटे से भी ज्यादा बज चुका है तथा 2600 से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं।


