Gold Silver

मेलों के माहौल में चोर गैंग सक्रिय, बंद मकान निशाने पर, सावधान रहें

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मेलों के माहौल में जिले में इन दिनों चोर गैंग सक्रिय है, जो बंद मकानों को निशाना बनाकर अपने मंसूबों पर कामयाब हो रहे है। चोरों की इस करतूत के चलते आम-आदमी को नुकसान हो रहा है। क्योंकि चोर जिस भी मकान में घुसते हैं वहां से कीमती सामान लेकर निकलते है। जिले में इन दिनों मेलों का माहौल है, लोग अपने परिवार सहित मेले जा रहे हैं, पीछे बंद मकान की चोर रैकी करते है और मौका मिलते ही रात के समय में ताला तोड़कर अंदर घुसते है और माल लेकर निकल जाते है। वहीं पुलिस भी रात को इतनी सक्रिय नहीं रहती और न ही प्रभावी गश्त हो रही है, जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद है। इन चोरों के निशाने पर वो मकान है जो बंद है, ताकि उसमें वारदात को अंजाम देने में कोई दिक्कत नहीं होती। ऐसे में खुलासा न्यूज पोर्टल अपने पाठकों से अपील करता हैं इन दिनों में अगर आप पूरे परिवार सहित कहीं बाहर जा रहे हैं तो घर में किसी प्रकार का कोई कीमती सामान नहीं रखकर जाए, कीमती सामान को अपने परिवार के किसी सदस्य या फिर पड़ोसी को संभाल कर जाए। ताकि चोर घर में घुस भी जाए तो उनसे यह कीमती सामान सुरक्षित रहे।

Join Whatsapp 26