
महाजन: पूर्व उपसरपंच ने अपने पद का दुरुप्रयोग कर कुटरचित तरीके से बनाये पट्टे






महाजन: पूर्व उपसरपंच ने अपने पद का दुरुप्रयोग कर कुटरचित तरीके से बनाये पट्टे
बीकानेर। अगर देखा जाये तो ग्रामीण क्षेत्रों में पट्टे को लेकर कई बार गडबडियां सामने आती रहती हे। कभी सरपंच तो कभी उपसरपंच के नाम आते रहते है। इसी क्रम में मामला महाजन पंचायत समिति से सामने आया है। महाजन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पुत्र गिरधारी लाल जाति नाई उम्र 71 साल निवासी घमूडवाली ने पुलिस को दी रिपोर्ट मे बताया कि ग्राम पंचायत महाजन ने श्रीदास से कुल भूखण्ड 4 जिसके 14 लाख रुपये मे ंसोदा हुआ 12 मार्च 213 को जिसके पेटे पूरी राशि देकर बैनाम करवा लिया। बाद में पता चला कि सन 2009 में तत्कालीन सरपंच किशनलाल पुरोहित का देहांत होने के कारण ग्राम पंचायत के उपसरपंच रहीसा के पास सरपंच का पदभार होने के कारण रहिसा ने रहिशा अलीशेर, शोकत अली मुख्त्यार खां व जुसुब खां, बजरंग, प्रेमरतन, राजकुमार, ताराचंद, श्रदास व ग्राम सेवक महेन्द्र निवासी महाजन तहसील लूनणकरनसर के साथ मिलकर कूटरचित पट्टे बनाये। पट्टा संख्या 60, 61, 62, 64 सरपंच रहिसा द्वारा बनाये गये जो मैने खरीद किये। सभी से मैने पैसे देने के कहा तो मना दिया इस ने मेरे साथ छल व धोखा किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच कश्यप सिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना महाजन को दीग ई है।


