
Apple ने लॉन्च किए न्यू iPhone 16, ये है भारतीय कीमत, नए फीचर्स, यहां जानें सभी सवालों के जवाब






Apple ने लॉन्च किए न्यू iPhone 16, ये है भारतीय कीमत, नए फीचर्स, यहां जानें सभी सवालों के जवाब
खुलासा न्यूज़। Apple ने सोमवार रात iPhone 16 और iPhone 16 Pro सीरीज को लॉन्च किया. इसके अलावा कंपनी ने Apple Watch Series 10, Apple Watch ultra 2 और Apple AirPods 4 को लॉन्च कर दिया है. यहां हम भारतीय कीमत और इन नए हैंडसेट के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं.
iPhone 16 और iPhone 16 Pro सीरीज को एकदम नए अंदाज में लॉन्च किया गया है. इसमें एकदम नया डिजाइन, नया एक्शन बटन, अपग्रेड कैमरा और अट्रैक्टिव कलर वेरिएंट मिलते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है.
iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत
iPhone 16 और iPhone 16 Plus को पांच कलर वेरिएंट में पेश किया है, जो Ultramarine, Teal, Pink, White और ब्लैक कलर है. इसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 और iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है.
iPhone 16 Pro और 16 Pro Max की कीमत
iPhone 16 Pro (128GB) की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है. iPhone 16 Pro Max (256GB) की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है.
iPhone 16 और iPhone 16 Plus के फीचर्स
iPhone 16 में आपको 6.1-inch और iPhone 16 Plus में 6.7-inch का डिस्प्ले मिलेगा. स्क्रीन ब्राइटनेस 2000 Nits की है. इसमें आपको कैमरा कैप्चर बटन है, जिसका इस्तेमाल करके एक क्लिक में कैमरा को एक्सेस कर पाएंगे. साथ ही इससे यूजर्स फोटो भी क्लिक कर सकेंगे.


