
महापौर का हटना तय, मंत्री ने दिए संकेत, नई मेयर के लिए जोड़-तोड़ शुरू





महापौर का हटना तय, मंत्री ने दिए संकेत, नई मेयर के लिए जोड़-तोड़ शुरू
जयपुर। राज्य सरकार नगर निगम हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर को निलंबित करने की तैयारी कर रही है। स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को अपने आवास पर मीडिया से बोले- एसीबी जब कोर्ट में चालान पेश करके विभाग को सूचित कर देगी, उसी समय महापौर को निलंबित कर दिया जाएगा। इसके बाद मौजूदा पार्षदों में से किसी एक को 60 दिन के लिए अस्थायी तौर पर महापौर का चार्ज सौंपा जाएगा। मंत्री खर्रा ने कहा कि महापौर का पद जिस वर्ग के लिए आरक्षित है, उसी वर्ग के किसी पार्षद को कार्यवाहक महापौर की जिम्मेदारी दी जाएगी। महापौर पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है। एसीबी के पत्र के 4 माह बाद राज्य सरकार ने महापौर के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति दी है। नगर निगम हेरिटेज में कांग्रेस का बोर्ड है तो क्या कांग्रेस के किसी पार्षद को भी चार्ज दिया जा सकता है ? इस पर मंत्री ने कहा- सरकार जिसे उचित समझेगी उस पार्षद को चार्ज देगी। सवाल यह भी है कि क्या साठ दिन बाद कार्यवाहक महापौर का कार्यकाल बढ़ाया जाएगा या चुनाव होंगे। इस पर मंत्री ने कहा- इसका फैसला राज्य चुनाव आयोग करेगा।


