
64 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने, राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 1799





जयपुर। प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । आज सुबह प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों से 64 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। आज आई रिपोर्ट में सबसे अधिक 44 पॉजिटिव मरीज अजमेर में मिले जबकि टोंक,कोटा जिले में 6-6 ,जयपुर में 4,जोधपुर में 3 और भरतपुर में 1पॉजिटिव मरीज मिला । प्रदेशभर में अब-तक 1799 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले चुके है वहीं 27 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है । अजमेर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 के पार। आज सुबह मिले पॉजिटिव मरीजों में अकेले अजमेर जिले से 44 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए । जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 103 हो गई है । आज मिले पॉजिटिव मरीजों में अधिकांश मरीज मुस्लिम मोची इलाके के रहने वाले है । पिछले 24 घंटे में अजमेर जिले में करीब 80 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है । टोंक 6,जयपुर 4,कोटा 6,जोधपुर 3 और भरतपुर में मिला 1 मरीज। आज सुबह टोंक और कोटा जिले में 6-6 पॉजिटिव मरीज मिले । टोंक जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 104 हो जबकि कोटा में 114 मरीज सामने आ चुके है । जयपुर , जोधपुर और भरतपुर में भी लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है । जयपुर में 4 नए पॉजिटिव मिलने के बाद मरीजों की संख्या 661 पहुंच गई जबकि जोधपुर में दूसरे नंबर पर 279 और भरतपुर 103 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है । प्रदेशभर में अब-तक 61492 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है । 61492 लोगों में 1799 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं 54100 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव जबकि 5593 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। आज इन जिलों में मिले पॉजिटिव मरीजै। जिला-पॉजिटिव अजमेर-44, कोटा-06, टोंक-06 ,जयपुर-04, भरतपुर-01,जोधपुर 03। कुल पॉजिटिव- 64।

