
गली से निकल रहे युवक पर फैंका पानी, ओळभा देने पर की मारपीट






गली से निकल रहे युवक पर फैंका पानी, ओळभा देने पर की मारपीट
बीकानेर। नयाशहर थाने में प्रताप बस्ती निवासी रामस्वरूप पुत्र भंवरलाल वाल्मीकि व रवि पुत्र राजू जावा ने परस्पर एक दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज करवाए है। परिवादी 51 वर्षीय रामस्वरूप ने पुलिस को बताया कि रविवार को दोपहर 1.30 बजे वह सब्जी लेकर अपने घर जा रहा था। उसके घर पड़ोसी ने अपनी छत पर से परिवादी के ऊपर पानी डाल दिया। इस बात का ओलमा देने से नाराज होकर परिवादी के साथ राजू जावा और उसके बेटे रवि, संजय, गोपाल व सुखदेव ने मारपीट की। आरोपियों ने लाठी से उसके सिर पर वार किया जिससे वह गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामफलसिंह को सौंप दी। इसी प्रकरण में प्रताप बस्ती निवासी रवि पुत्र राजू जावा ने रामस्वरूप व उसके पुत्र मिथुन, किशोर व धनराज पुत्र भंवरलाल व दो तीन अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 2 बजे आरोपी शराब पीकर उसके घर में घुसे और गाली गलौच करते हुए मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामफल सिंह को दी है।


