Gold Silver

बीकानेर: चलती ट्रेन में महिला यात्री का पर्स व नगदी हो गए चोरी

बीकानेर: चलती ट्रेन में महिला यात्री का पर्स व नगदी हो गए चोरी
बीकानेर। चलती ट्रेन में एक महिला यात्री का पर्स व नगदी रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के जुगलकिशोर पुत्र सीताराम शर्मा ने हरिप्रसाद सिखवाल के साथ रतनगढ़ जीआरपी थाने में दर्ज करवाए मामले में बताया कि वह अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ 7 सितंबर शाम 3.50 बजे रतलाम से महामना एक्सप्रेस के स्लीपर-3 में बैठे। देर रात 2 बजे उनके छोटे भाई की पत्नी ने सीकर स्टेशन पर जब फोन निकालने के लिए पर्स ढूंढा तो पता चला किसी अज्ञात चोर ने पर्स चुरा लिया है। ट्रेन के स्लीपर कोच से चोरी हुए पर्स में मोबाईल, 4 हजार रूपए नगदी, एक सोने का मंगलसूत्र व घर की चाबियां थी। मामला जीआरपी थाना सीकर का होने के कारण जीआरपी रतनगढ़ ने बिना नबरी एफआईआर दर्ज की है।

Join Whatsapp 26